आईटीआई पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के लिए जरूरी सूचना-
आईटीआई पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि डीजीटी ने आईटीआई पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों जो कोरोना कालअथवा निजी कारणो से पेपर लिखने से चूक गए या छूट गए अथवा पूरक आए हुए हैं उनके लिए डीजीटी द्वारा पूरक परीक्षा और लेफ़्ट ओवर प्रशिक्षणार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है यह प्रशिक्षणार्थियों के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर है इसके बाद शायद ही यह अवसर दोबारा मिल पाए यह डीजीटी के आगामी आदेश ऊपर आधारित रहेगा।
प्राय: सभी आईटीआई में इसके परीक्षा संबंधी परीक्षा फॉर्म भराया जाना प्रारंभ हो चुका है अतः आप सभी पूरक लेफ्टओवर प्रक्षिणार्थी अपने संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं और परीक्षा में सम्मिलित होने निर्धारित शुल्क जमा कर अपनी एलिजिबिलिटी पूर्ण करना होगा तभी आप परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे ।
पूरक और लेफ्ट ओवर परीक्षा निम्नलिखित प्रवेश सत्र के छमाही कोर्स, एकवर्षीय कोर्स, द्विवर्षीय कोर्स प्रशिक्षणार्थियों के लिए लागू होगा
सत्र2018
सत्र2019
सत्र2020
सत्र2021
सत्र2022
पूरक परीक्षा लेफ़्टोवर परीक्षा के समय सारणी आ चुकी है जो नवंबर के अंतिम सप्ताह में सीबीटी एक्जाम की भी मैपिंग कर पूर्ण कराए जाएंगे एवं 1 दिसंबर 2012 से 6 दिसंबर 2012 के मध्य इंजीनियरिंग ड्राइंग और प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी |