हैमर (हथौड़ा) - सामान्य हस्त औजार भाग -1

Admin
0

हैमर क्या है ?What is Hammer.

 हैमर की परिभाषा (Definition)-

 हैमर लोगों के द्वारा किसी वस्तु को सीधे हाथों से चोट मारने, ठोकने, पीटने आदि के लिए जिस औजार का उपयोग करते हैं उसे हैमर या हथोड़ा कहते हैं

हैमर के नाम -

हथौड़ा, हथौड़ी, मार्तुल, हैमर

हैमर की उपयोगिता -Uses of Hammer-

किसी भी कर्मशाला में हैमर सबसे अधिक उपयोग में आने वाला हस्त औजार है इसका उपयोग कील ठोकने, पीटने, चोट मारने, फोर्जिंग, रिविटिंग, बेंडिंग, मुड़े हुए पार्ट को सीधा करना, टाइट फिट करना तथा टाइट फिटिंग को निकालना, शीट चादर आदि की कटिंग करने के काम में लाया जाता है| 

हैमर की बनावट- Making of hammer-

यह कास्ट स्टील अथवा कार्बन स्टील से फोर्ज  करके बनाया जाता है फोर्जिंग के बाद इसकी पेन और फेस के भाग को हार्ड और टेंपर किया जाता है तथा बीच के नरम वाली भाग जिसे पोस्ट कहते हैं उसके मध्य में एक अंडाकार छिद्र होल बना दिया जाता है जिसमें एक लकड़ी का हैंडल फिट करते हैं तथा दूसरी ओर से एक वेज लगाकर मजबूती से फिट कर देते हैं| 

हैंडल की  फिटिंग -Fitting and setting of handle in hammer-

 सामान्य तौर पर हैंडल की लंबाई 25 सेंटीमीटर से 35 सेंटीमीटर रखा जाता है तथा

 घन हैमर की हैंडल की लंबाई 60 सेंटीमीटर से 90 सेंटीमीटर तक रखा जाता है

हैमर का वर्गीकरण या विभाजन- Classification of hammer-

वजन के आधार पर हैमर को दो प्रकार से विभाजित किया गया है

 1.हस्त हैमर (Hand  Hammer )

2.स्लेज हैमर(Sledge  hammer )

 1.हस्त हैमर (Hand  Hammer )-

 हस्त हैमर (Hand  Hammer ) वे हैमर होते हैं जो सीधे हाथों से पकड़ कर हल्के कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है उसे हाथ हमर कहते हैं

वजन- यह 0.125 किलोग्राम से 1.5 किलोग्राम तक होता है।

 हस्त हैमर भाग  (Parts of  Hand  Hammer )-


पीन (Pein )

 फेस(Face)

 हैंडल(Handle)

 चिक(Cheek)

 नेक(Neck )

 हेड(Head)

 पिक(Peek )

 वेज(Wedge)

 आई  होल(Eye hole)

हस्त  हैमर के प्रकार(Types of Hand Hammer )-

हैंड हैमर को इसके पीन  के बनावट के आधार पर मुख्य प्रकार में बांटा गया है-

1 .बॉल पेन हैमर (Ball Pein Hammer ) 

2.क्रॉस पेन हैमर(Cross  Pein Hammer )

3.स्ट्रेट पेन हैमर(Straight  Pein Hammer)

4.डबल फेस हैमर(Double face Hammer )

5.जंबूर हैमर(Claw  Hammer )

 6.सॉफ्ट हैमर(Soft Hammer )

1  बॉल पीन हैमर (Ball Pein Hammer ) -

इस हैमर की पहचान इसकी पैन की  बनावट  बाल के समान इसका पीन गोल तथा फेस चपटा होता है

इसका प्रयोग मार्किंग करने चिपिंग करने चोट करने आदि में होता है तथा इसके बाल पेन का उपयोग रिवटिंग में रिविट के  सिर को गोल फैलाने के लिए होता है| 

2.क्रॉस पीन हैमर(Cross  Pein Hammer )-

इस हैमर की बनावट इसका पीन  उल्टे वी  के समान होता है तथा यह हैंडल अक्ष के लंबवत होता है इसी कारण इसे क्रॉस पिन हैमर कहते हैं तथा इसका फेस चैपटा  होता है| 

इसका उपयोग मार्किंग करने ,चोट मारने चिपिंग करने आदि में होता है तथा इसके पीन  से हम किसी धातु की शीट को किसी भी दिशा में फैलने या शीट के किनारे को मोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं| 

3.स्ट्रेट पेन हैमर(Straight  Pein Hammer)-

इस हैमर की बनावट इसके पीन उल्टे वे के समान होती है तथा यह अक्ष के समानांतर हैंडल के सीध  में होता है इसीलिए हम इस स्ट्रैट पेन हैमर कहते हैं इसका उपयोग मार्किंग करने चोट करने तथा इसके पीन से धातु के शीट कटिंग करने के काम आता है | 

4. डबल फेस हैमर ( Double Face Hammer )-

इस हैमर की बनावट व पहचान इसके दोनों सिरों का हेड चपटा फेस होता है इसका उपयोग एक साथ दोनों और चोट करने के लिए किया जाता है तथा यह विशेष तौर पर बड़े रिबेट आदि को चोट करने के लिए कब तोल के ऊपर चोट करने के लिए होता है

5 . जम्बूर हैमर (Claw Hammer )-

जंबूर हैमर यह एक तरफ चपटा फेस तथा इसका पीन  में कील निकालने के लिए एक चिमटा के जैसी बनावट होती है जिससे कील निकलने में बहुत आसानी होती है इसका उपयोग फेस से चोट करने तथा कारपेंटर शॉप में बढ़ाई  के द्वारा की निकालने के लिए अधिकतर किया जाता है|  

6.सॉफ्ट हैमर(Soft Hammer )-

मृदु या सॉफ्ट हैमर जब हमें कार्य खंड पर ऐसी चोट मारनी है जिससे उसके ऊपर निशान ना आए तो हम मृदु हैमर का प्रयोग करते हैं इसकी बनावट अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग कार्यों के आधार पर होता है जैसे कच्चे चमड़े का हैमर, मैलट हैमर, नायलॉन हैमर ,प्लास्टिक हैमर आदि | 

कच्चे चमड़े का हैमर-

 इसका बनावट इसकी बॉडी डबल फेस हमर में स्टील के द्वारा बनता है तथा बॉडी के ऊपर चमड़े का टुकड़ा लगाकर कैस दिया जाता है इसका उपयोग सॉफ्ट धातु या मशीनिंग सतह पर चोट करने के लिए करते हैं

मैलेट हैमर-

इसे लकड़ी कैसे बनाए जाने वाला हमर है इसका उपयोग अधिकतर शीट मेटल या बर्तन शॉप में इसका उपयोग किया जाता है यह साधारणता शीशम इमली की कर या ठीक उस अथवा कोई भी अन्य कठोर लकड़ी से बनाया जा सकता है

नायलॉन हैमर-

 नायलॉन हैमर की बॉडी भी स्टील से बनाई जाती है तथा उसके ऊपर में नायलॉन की पड़ कर दी जाती है इसका उपयोग अच्छे टूल रूम में एयरोनॉटिक्स शॉप में किया जाता है

प्लास्टिक हैमर- 

प्लास्टिक हैमर की बॉडी भी स्टील की बॉडी से बनाई जाती है तथा इसके दोनों फेस पर प्लास्टिक की पद या रबर कीपैड फिट कर दी जाती है जिसे चोट करने पर हैमर की चोट के निशान नहीं बनते हैं

 स्लेज हैमर(Sledge  hammer )-

स्लेज हैमर यह हैमर को भारी कार्यों के उपयोग के लिए बनाया गया है जिसका उपयोग अधिकतर लाभकारी फोर्जिंग शॉप पर धातुओं को ठोकने पीटने के लिए किया जाता है इसमें बहुत भारी कार्य करो पर चोट मारने चोट मार कर कटिंग करने दी एवं फ्लैट एंगल चैनल को कटिंग करने के लिए किया जाता है इसका वजन सामान्य तौर पर 2 किलो से 10 किलोग्राम तक होता है अधिकतर उपयोग में आने वाले स्लाइस हमर 1.5 किलोग्राम से 5 किलोग्राम तक ज्यादा मिलते हैं

 पावर हैमर(Power Hammer )-

 पावर हैमर वे हैमर होते हैं जो विद्युत ऊर्जा के माध्यम से चोट मारने ठोकने पीटने के लिए उपयोग किया जाता है इस हैमरके द्वारा होट  वर्किंग वाले जॉब अधिक तेजी से या भारी चोट लगने के लिए उपयोग में लाते हैं इनका उपयोग भारी और बड़ी जाबों को फोर्ज  करने के लिए किया जाता है यह बिजली की मोटर के द्वारा चलाए जाते हैं तथा मैगनेमैटिक हैमर भी होते हैं जिनका उपयोग ड्रॉप फोर्जिंग के लिए किया जाता है इनका उपयोग मास प्रोडक्शन के लिए प्रयोग होता है| 


पीडीएफ डाउनलोड के क्लिक करें 👈


आईटीआई नोट्स के लिए  www.ititheorynotes.com पर पढ़िए क्लिक करे 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)