एनपीसीआईएल, परमाणु ऊर्जा विभाग,
भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी उद्यम है, जो कि भारत में एक ही स्थान पर नाभकीय प्रौद्योगिकी के सभी पहलुओं यथा नाभकीय रिएक्टरों के लिए स्थल चयन, अभिकल्पन, निर्माण, कमिशनिग, प्रचालन, अनुरक्षण,पुनरुद्धार, आधुनिकीकरण तथा अपग्रेडेशन, संयंत्र आयु विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन एवं डीकमिशनिंंग की व्यापक क्षमता रखता है, अपनी इकाई रावतभाटा राजस्थान साइट” पर विभिन्न चुनौतीपूर्ण उत्तरदायित्वों के निर्वाहन हेतु निम्नलिखित पदों के लिए अधिसूचना क्रमांक आर आर साइट/मा.सं.प्र./01/2024 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है:-
पद का नाम - श्रेणी-1 वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु /वैज्ञानिक सहायक(एसटी/एसए) अभियांत्रिकी में डिप्लोमा धारी/ विज्ञान स्नातक ।
पदों की संख्या - कुल 50+3बैकलाग= 53
यांत्रिकी अभियांत्रिकी-25
विद्युत अभियांत्रिकी -12
इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी -12
बीएससी भौतिक शास्त्र-04
अनिवार्य अर्हता
श्रेणी-1 वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु /वैज्ञानिक सहायक(एसटी/एसए) अभियांत्रिकी में डिप्लोमा
1.मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिकी विद्युत इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एसएससी एचएससी के पश्चात 3 वर्षीय अवधि का होना चाहिए।
या
एच एस सी के पश्चात द्वितीय वर्ष में पाश्वीक प्रवेश के जरिए यांत्रिकी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (एआईसीटीई )द्वारा अनुमोदित 60% अथवा उससे अधिक अंकों के साथ।
2.कम से कम एसएससी या हक स्तरीय परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
नोट- 10वीं एसएससी +आईटीआई के बाद डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में पाश्विक प्रवेश के जरिए डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं है।
श्रेणी 1- वृतिका ग्राही प्रशिक्षण वैज्ञानिक सहायक एसटी /एसए विज्ञान स्नातक
1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी में भौतिक मुख्य विषय के रूप में एवं रसायन विज्ञान गणित सांख्यिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर विज्ञान सहायक के रूप में अथवा बीएससी में भौतिकी रसायन विज्ञान एवं गणित विषय सामान भारांक के रूप में।
2.एचएससी 10+2 स्तर पर गणित विषय होना अनिवार्य है |
3. एसएससी 10+ 2 स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना अनिवार्य है |
4 . अभ्यर्थी जिनके पास बीएससी में गणित मुख्य विषय के रूप में है वह पात्र नहीं है।
अपेक्षित शारीरिक योग्यता :-
न्यूनतम ऊंचाई- 160 सेमी।
न्यूनतम भार -45.5 किग्रा।
वेतन एवं परिलब्धियां -
प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष -24000/-रूपये
प्रशिक्षण के द्वितीय वर्ष -26000/-रूपये
प्रशिक्षण के पश्चात - लेवल 6 - 35400 /- एवं अन्य भत्ते |
आयु सीमा - 18-से 25 वर्ष (14.02.2024)की स्थिति में |
आयु में छूट :-
अजजा -5 वर्ष
अजा -5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग - 3 वर्ष
दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक शासन के नियमानुसार |
नौकरी का स्थान - भारत में एनपीसीआईएल साइट पर
प्रशिक्षण अवधि - 18 माह
चयन प्रक्रिया :- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार
आवेदन की तिथि :-24.01.2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 14.02.2024
अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देंखे -