शासकीय आईटीआई (रायपुर नोडल अंतर्गत )में मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) की भर्ती:-
नोडल संस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर छ.ग. के अंतर्गत रायपुर जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों / विषयों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर के आवेदन पत्र हार्ड कापी में दिनांक:-12/02/2024 समय शाम 5 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर छत्तीसगढ़ में जमा किये जा रहे हैं एवंहै दिये गये लिंक पर (https://bit.ly/itiGuestFaculty) या
क्यूआर कोड को स्कैन कर चाही गई जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है। विज्ञापन में संलग्न हार्ड कापी में आवेदन प्राप्त न होने के स्थिती में ऑनलाईन आवेदन स्वतः ही अमान्य हो जायेगा।
टीप :-आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों अनुसार व्यवसायवार व्यक्तियों की संख्या निम्नलिखित है:-
*शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर -
1.स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियलअसिस्टेंट हिंदी- 01
2.वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्राइंग-01
3.कारपेंटर -01
4.टर्नर -01
5.विद्युतकार-01
6.स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियलअसिस्टेंट अंग्रेजी - 02
*शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खोरपा -
1. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -01
*शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तोरला -
1. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -01
*शासकीय औद्योगिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग -
1.फिटर - 01
* दाउ चंद्रभान सिंह सिरमौर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तिल्दा नेवरा -
1. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्राइंग - 01
*शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैंप रायपुर -
1.वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्राइंग -01
2.मैकेनिक डीजल-01
3.फिटर -01
4.टर्नर -01
5.वेल्डर -02
6.विद्युतकार -01
7 .स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियलअसिस्टेंट अंग्रेजी - 01
शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता :-
स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियलअसिस्टेंट अंग्रेजी /हिन्दी:-
(01) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी पद्धति से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से प्रासंगिक व्यवसाय / समकक्ष संकाय में उत्तीर्ण डिग्री।
(03) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था/स्पीडराइटिंग और टाइपोग्राफी परीक्षा परिषद से हिंदी स्पीडराइटिंग प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण और स्पीडराइटिंग में 100/80 शब्द प्रति मिनट की गति। 100 शब्द प्रति मिनट की गति को प्राथमिकता दी जाएगी। (स्पीड के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी।)
(04) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से डेटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्राम में एक साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और डेटा एंट्री की प्रति घंटे 10000 की-डिप्रेशन की स्पीड।
(स्पीड के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी।)
कंप्यूटरऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक:-
(01) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी पद्धति से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास संबंधित पेशे में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समकक्ष स्ट्रीम में डिग्री / डिग्री उत्तीर्ण या डीओई (डीओईएसीसी) से "ए" स्तर का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए उत्तीर्ण।
मोटर मेकेनिक व्हीकल /मैकेनिक डीजल:-
(01) हाई स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुरानी प्रणाली से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या समकक्ष संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।
(03) लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) का वैध लाइसेंस अनिवार्य है।
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंजीनियरिंग ड्राइंग:-
(01) हाई स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुरानी प्रणाली से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंगइंजीनियरिंग या समकक्ष संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।
फिटर/टर्नर :-
(01) हाई स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुरानी प्रणाली से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समकक्ष संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।
वेल्डर/कारपेंटर :-
(01) हाई स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुरानी प्रणाली से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समकक्ष संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।
विद्युतकार :-
(01) हाई स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुरानी प्रणाली से 11वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(02) उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र/राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समकक्ष संकाय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।
टीप:-इंजीनियरिंग शाखाओं की समतुल्यता/समकक्षता का निर्धारण प्रचलित विभागीय भर्ती नियम " छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण (अराजपत्रित) तृतीय श्रेणी भर्ती नियम 15 मई 2019 के अनुसार किया जावेगा।
1. (अ) चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्ते :-
1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगीअनुभव आवश्यक नहीं है।
2. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए सी.टी.आई.ए.टी.आई. आवश्यक है उन पदो के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। सी.टी.आई.ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदको के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।
3. तकनीकी व्यवसायों के लिए आवेदकों की तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट अंकों की गणना कर चयन की कार्यवाही की जावेगी। मेरिट अंकों की गणना में ए.टी.आई./सी.टी.आई./एन. वी.टी. आई. /आर.पी.टी.आई./आई. टॉट. के प्राप्तांकों को शामिल नहीं किया जावेगा ।
4. तकनीकी व्यवसायों (स्टेनोग्रॉफर एण्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट -हिन्दी/अंग्रेजी को छोड़कर) के लिए ऐसे आवेदक जो राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र परीक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण हैं। उन आवेदकों के मेरिट की गणना उनके राज्य व्यवसायिक परीक्षा प्रमाण-पत्र के प्राप्तांकों के आधार पर नहीं परंतु उनके राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र के प्राप्तांको के आधार पर की जावेगी ।
5. व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल / मैकेनिक डीजल / ड्रायवर-कम-मैकेनिक के लिए हल्के मोटर यान(LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न न किये जाने की स्थिति में आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा।
6. मेहमान प्रवक्ताओ को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आंमत्रित किया जावेगा ।
7. मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नही होने अथवा आचरण संतोषजनक नही होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए उसे प्रशिक्षण में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्थाप्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
8. शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदो पर आंगत्रित मेहमान प्रवक्ताओ की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेंगी।
9. मेहमान प्रवक्ता आंमत्रित करने की प्रकिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पर पदस्थापना होने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रकिया स्वतः समाप्त हो जायेगी।
10. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओ / व्यवसायो/विषय के लिये आंमत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओ / व्यवसायो / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा।
11. पृथक-पृथक संस्थाओ / व्यवसायो / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा।
12. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू.125/- (रूपये एक सौ पच्चीस) मान्त्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रु.13000/- (रूपये तेरह हजाररूपये) मात्र मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।
13. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
14.पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या बढ़ोत्तरी अथवा समाप्त की जा सकेगी।
15. व्यवसाय स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी/अंग्रेजी) में प्राप्त आवेदनों में शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रति मिनट की गति वाले अभ्यर्थी उपलब्ध न हो, तो 80 शब्द प्रति मिनट की गति परीक्षा उत्तीर्ण योग्यता वाले अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकेगा।
16. मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरांत यदि वह निर्धारित की गयी अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल कमांक-01 को अवसर दिया जायेगा। इसी कम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदको को अवसर दिया जायेगा।
(ब) चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्तें:-
1. आवदेन दिनांक 12/02/2024 समय शाम 5 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर (छ०ग०) पिन कोड 492014 में जमा किये जा सकते है। अंतिम तिथि (समय- शाम 5) के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लिफाफे के उपर आवेदित संस्था एवं व्यवसाय का नाम का उल्लेख करना आवश्यक है।
2. आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
3. वांछित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र को सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है।
4. आवेदन केवल प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर (छ०ग ०) पिन कोड 492014 को ही किया जाना है। अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।
5. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे तथा इस संबंध में आवेदकों को सूचना नहीं दी जाएगी।
6. ऐसे आवेदन जिनमें स्वयं का फोटोग्राफ एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया है की संलग्न छायाप्रतियां स्वप्रमाणित नहीं पाये जाने पर आवेदन को निरस्त / अमान्य किया जावेगा ।
7. आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र में आवेदक के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने पर आवेदन को मान्य नहीं किया जायेगा।
8. किसी आवेदक के विरुद्ध अपराधिक अथवा दाण्डिक प्रकरण की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशिक्षण कार्य से पृथक कर दिया जायेगा।
9 . आवेदन पत्र पर एक से अधिक व्यवसाय / विषय अथवा एक से अधिक संस्था का नाम अंकित होने पर आवेदन को मान्य नही किया जावेगा।
10. जिस व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं उस व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज संलग्न न होने पर चयन में प्राथमिकता नहीं दी जायेगी।
11 . जिस व्यवसाय हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं उस व्यवसाय में शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने पर मेरिट अंको की गणना आवेदकों की तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जावेगी।
12. चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी। दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नम्बर सही एवं स्पष्ट भरें। दिए गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क ना हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
13. समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
विभागीय विज्ञापन /आवेदन हार्डकॉपी के लिए क्लीक करें 👈